मैनपुरी : अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर गए शिक्षकों की भी जांच शुरू
ब्यूरो/अमर उजाला, मैनपुरी । फर्जी बीएड शिक्षक मामले की जांच में अब नया मोड़ आ गया है। जनपद में अभी तक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत जाने वाले शिक्षकों की जांच का कार्य नहीं हो रहा था। पर, कन्नौज से आए मेल ने अधिकारियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अब जनपद में भी वर्ष 2012 से अब तक अंतर्जनपदीय तबादले के तहत जाने वाले शिक्षकों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
कन्नौज बीएसए ने सोमवार को मैनपुरी बीएसए को मेल भेज कर कन्नौज से स्थानांतरण होकर मैनपुरी आए सात फर्जी शिक्षकों की सूची भेजी थी। इन शिक्षकों की नियुक्ति कन्नौज में हुई थी। मूल रूप से शिक्षक की जहां पहली तैनाती हुई है वहीं पर जांच का कार्य चल रहा है। लेकिन मैनपुरी जनपद में ऐसा नहीं हो रहा था।
यहां से विभिन्न वर्षों में स्थानांतरण पर जाने वाले शिक्षकों की जांच का कार्य कन्नौज से आए मेल के बाद शुरू कर दिया गया है। जनपद से वर्ष 2012 में 287, 2013 में 214 तथा वर्ष 2016 में 82 यानि कुल 583 शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत गैर जनपद गए हैं।
मंगलवार को बीएसए ने इन शिक्षकों के अभिलेख संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों से तलब किए। बता दें कि जनपद में अभी तक 93 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। अब अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत जाने वाले शिक्षकों की जांच के बाद ये संख्या और बढ़ सकती है।