फतेहपुर : परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन में जुटे डीआइओएस
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी की गई बोर्ड परीक्षा केंद्रों की खामियों का भौतिक सत्यापन डीआइओएस खुद करेंगे। शुक्रवार को पहले दिन डीआइओएस ने 11 केंद्रों में पहुंच कर विधिवत पड़ताल की। केंद्र बनाने के मानकों में हुई भूल चूक को केंद्र ¨बदु रखकर डीआइओएस ने माथा पच्ची की। जांच में सबसे अहम समस्या शिक्षण संस्थान के धारण क्षमता को लेकर उजागर हुई है।
हाईस्कूल-इंटर की बोर्ड परीक्षा के 92 केंद्रों की जांच के लिए डीआइओएस ने खुद कमान संभाल ली है। ऑनलाइन व्यवस्था से जारी हुई पहली सूची की जांच के लिए डीआईओएस मय फोटोग्राफर व वीडियोग्राफरों के साथ केंद्रों में पहुंचे। प्रधानाचार्यों द्वारा दर्ज की गई ऑनलाइन सूचना और माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दर्शाए गए परीक्षार्थियों की संख्या आदि ¨बदुओं की मिलान की। प्रधानाचार्यों द्वारा भेजी गई आन लाइन सूचना में फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, विद्युतीकरण, शौचालय, बाउंड्रीवाल, कक्षों की संख्या, साफ सफाई आदि की जांच को केंद्र ¨बदु बनाया। सुबह पहर से निकले डीआइओएस ने स्व. जगन्नाथ पटेल इंटर कॉलेज समदाबाद, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सिधांव, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज जोनिहां, इंटर कॉलेज दरियापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ¨बदकी, जीजीआइसी ¨बदकी, भारतीय इंटर कॉलेज भदबा आदि कॉलेजों का निरीक्षण किया। डीआईओएस महेंद्र प्रताप ने बताया कि विद्यालयों की जांच की गई है जिससे की सही तस्वीर बोर्ड के संज्ञान में डाली जा सके। इसके लिए फोटो एवं वीडियोग्राफी का सहारा लिया गया है।
..................
छात्राओं से स्वकेंद्र का अधिकार छिना
- बोर्ड परीक्षा केंद्रों में छात्राओं को भेजने के मामले में दो जगह चूक गया है। शासन से मिले स्वकेंद्र अधिकार के मामले में सर्वोदय इंटर कॉलेज किशुनपुर व चौधरी रामरूप ¨सह इंटर कॉलेज की छात्राओं को स्वकेंद्र सुविधा का लाभ नहीं मिला पाया है। डीआइओएस ने कहाकि ऐसे मामलों को बोर्ड के संज्ञान में डालकर सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे।