फर्रुखाबाद : आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त कर रहीं 'बा' विद्यालयों का होगा हाईस्कूल तक उच्चीकरण
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त कर रहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं अब शिक्षा का और अधिक ऊंचा आसमान चूम सकेंगी। कस्तूरबा विद्यालयों को हाईस्कूल तक उच्चीकृत किए जाने के प्रस्ताव पर कार्य शुरू हो गया है। उच्चीकरण के लिए विद्यालय परिसर में 1600 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध होने के संबंध में सर्व शिक्षा की राज्य परियोजना ने रिपोर्ट मांगी है।
शैक्षिक ²ष्टि से पिछड़े जनपद के पांच विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में अपवंचित वर्ग की ड्राप आउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर कक्षा छह से आठ तक की आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। आठवीं पास करने के बाद कई छात्राएं आगे की शिक्षा ग्रहण नहीं कर पातीं। वह माध्यमिक शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। इसी लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को कक्षा नौ व 10 तक उच्चीकृत करने का प्रस्ताव है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा हर्षदीपांकर तिवारी का कहना है कि परियोजना ने कस्तूरबा विद्यालय परिसर में 40 वाई 40 मीटर भूमि उपलब्ध होने के संबंध में सूचना मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन से इन विद्यालयों में पढ़ने वाली गरीब छात्राओं को आगे की बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
Tags: # kastoorba ghandhi School , # upgraded , # high school ,