लखनऊ : सुबह सात बजे पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पहुंचने के मैसेज ने कर्मचारियों को किया परेशान
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । आयोग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सोमवार रात चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी एक मैसेज देख कर अचानक परेशान हो उठे। इधर -उधर फोन कर चुनाव की तारीख तस्दीक करने लगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के फोन भी घनघना उठे।
मामला यह था सोमावार रात पौने नौ के आस पास कर्मचारियों के मोबाइल पर मैसेज आने लगे कि 21 नवम्बर को वह सुबह सात बजे निर्धारित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थित हों। यह पढ़ते ही कर्मचारियों परेशान हो गए। कुछ कर्मचारियों का तो अभी प्रशिक्षण भी नहीं हुआ। पोलिंग कराने कहां चले जाएं। जबकि लखनऊ में मतदान दूसरे चरण में 26 नवम्बर को है। इस तरह यहां पोलिंग पार्टियों की रवानगी तो 25 की सुबह होगी। इस बाबत मतदान कर्मी प्रभारी व एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि किसी तरह से सिस्टम से गलत मैसेज चले गए हैं। उन्होंने इसे ठीक कराया। इसके बाद करीब 10.30 बजे कर्मचारियों के पास पहले भेजे गए मैसेज को अनदेखा करने की अपील करते हुए मैसेज भेजा गया। यह मैसेज पहले चरण के चुनाव वाले जिलों के लिए है। तब जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।