वाराणसी : भ्रष्ट नौकरशाहों की होगी छुट्टी’ नौकरी से भी धोना पड़ेगा हाथ: सीएम योगी का ऐलान
वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के एक-एक अफसर की जवाबदेही तय की जा रही है। जबकि, भ्रष्ट नौकरशाहों की छुट्टी की जाएगी। गुंडे-माफिया जेल जाएं या सूबा छोड़ दें, नहीं तो उन्हें यमराज के घर जाना होगा। 1मुख्यमंत्री मंगलवार को जौनपुर, बलिया और मऊ में निकाय चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा- ‘योजनाओं को लागू करने में हीलाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गरीबों व जरूरतमंदों के साथ धोखा करने व उन्हें लूटने वाले नौकरशाहों की संपत्ति जब्त होगी, उन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा।’ अपराध पर नियंत्रण की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस के हाथ खुले हैं। अपराधियों से साठगांठ रखने वालों की भी पहचान की जाएगी। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। 1भाजपा निकाय चुनावों को क्यों बहुत गंभीरता से ले रही है, इसका जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना मुख्य मकसद है। सपा व बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे में पिछले 15 वर्षे के दौरान भ्रष्टाचार चरम पर रहा है।1ई-टेंडरिंग व्यवस्था की चर्चा करते हुए पूर्ववर्ती सपा सरकार के एक दिग्गज मंत्री की चुटकी ली। कहा कि वह नगर के विकास कार्ये का ठेका लखनऊ से करते थे।जेएनएन, वाराणसी 1मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के एक-एक अफसर की जवाबदेही तय की जा रही है। जबकि, भ्रष्ट नौकरशाहों की छुट्टी की जाएगी। गुंडे-माफिया जेल जाएं या सूबा छोड़ दें, नहीं तो उन्हें यमराज के घर जाना होगा। 1मुख्यमंत्री मंगलवार को जौनपुर, बलिया और मऊ में निकाय चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा- ‘योजनाओं को लागू करने में हीलाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गरीबों व जरूरतमंदों के साथ धोखा करने व उन्हें लूटने वाले नौकरशाहों की संपत्ति जब्त होगी, उन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा।’