मैनपुरी : बीएसए ने जागीर विकास खंड के सात स्कूलों का बुधवार को निरीक्षण किया, हस्ताक्षर कर गायब मिले पांच शिक्षक
मैनपुरी। बीएसए ने जागीर विकास खंड के सात स्कूलों का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान पांच शिक्षक हस्ताक्षक कर स्कूल से गायब मिले। उन्होंने दो प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षकों का वेतन काटते हुए एक कालेज के स्टाफ को लापरवाही पर नोटिस जारी किया है। अन्य स्कूलों में शिक्षा सुधार के निर्देश दिए हैं।
बीएसए विजय प्रताप सिंह बुधवार को 1:35 बजे प्राथमिक विद्यालय अजीतगंज पहुंचे। यहां शैक्षिक माहौल उचित न मिलने पर पूरे स्टाफ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। 1:40 बजे कन्या प्राथमिक विद्यालय अजीतगंज पर राकेश कुमार प्रधानाध्यापक हस्ताक्षर कर गायब मिले। 1:45 बजे ऊषा त्रिपाठी हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब मिलीं। सहायक अध्यापिका हीरा वसुंदरी भी गायब मिलीं।
बीएसए ने तीनों का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शिक्षिका गरिमा यादव व प्रवीन कुमार को पत्र व्यवहार पर प्रविष्टि दर्ज कर वीएलओ के कार्य पर चल गए। इस पर दोनों को नोटिस जारी किया। वहीं सुबह 11:45 बजे कन्या प्राथमिक विद्यालय सगामई, 12:05 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर और प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर पर भी निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार करने को कहा। प्राथमिक विद्यालय जागीर पर बीएसए ने एमडीएम चखा और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।