महराजगंज : राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जिले को तीसरा स्थान
महराजगंज : लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कालेज महराजगंज की छात्राओं ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। लखनऊ में 17 नवंबर को हुई राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कालेज महराजगंज की सात छात्राओं ने चार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । जिनमें नृत्य , संगीत, नाट्य व दृश्य कला चार प्रकार की विधाओं में दृश्य कला में इलाहाबाद को पहला वाराणसी को दूसरा व महराजगंज को तीसरा स्थान मिला। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से स्कूली बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी प्रदेश को भेजा था । जिसमें से निर्णायक मंडल ने प्रदेश की मात्र नौ जिलों को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिले की टीम ने ²श्य कला में भाग लेते हुए पूरे राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रों द्वारा ²श्य कला प्रतियोगिता में पूर्वांचल सहित तराई की कला चौक पुरना, पक्की मिट्टी की कला, भृति चित्रण आदि विषय की जीवंत प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इन विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश के अपर राज्य परियोजना निदेशक माध्यमिक शिक्षा विष्णु कांत पांडेय ने प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कालेज महराजगंज की प्रधानाचार्या दमयंती यादव, टीम लीडर पंचायत इंटर कालेज परतावल के सहायक अध्यापक देवेंद्र प्रसाद पांडेय सहित छात्राएं शशि उज्जवला चौहान, बबिता शर्मा, वंदना प्रजापति, मनीषा, मीना मद्धेशिया, कविता व अंशिका उपस्थित रहीं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...