बस्ती : शिक्षा मित्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत, समायोजन रद्द होने के बाद से ही वह चल रहे थे बीमार
बस्ती : स्थानीय विकास क्षेत्र के एक शिक्षा मित्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षामित्र सतीश चंद्र श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पर तैनाती थी। जिनकी कोर्ट द्वारा तैनाती निरस्त हो गई थी। परिजनों का कहना है कि समायोजन रद होने के बाद से ही वह बीमार चल रहे थे। परिजनों ने बताया कि सतीश की तबीयत 25 जुलाई को कोर्ट का निर्णय आने के बाद से ही बिगड़ गई थी। जिला चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ी तो उन्हें लखनऊ ले जाया गया जहां गुरुवार की शाम मौत हो गई।
सतीश वर्ष 2006 में प्राथमिक विद्यालय रैनिया में शिक्षा मित्र के रूप में तैनात हुए। 2015 में उनका समायोजन सहायक अध्यापक पद पर कुदरहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रासूलपुर में हुआ। परिवार की जिम्मेदारी सतीश पर ही थी। अब पत्नी सहित चार बच्चों के सिर से मुखिया का साया उठ चुका है।