अमेठी : न्याय पंचायतों में परिषदीय स्कूलों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के बाद मरदानपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रागण में ब्लाकस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, स्कूली खेलकूद में बाहरपुर का दबदबा
अमेठी : न्याय पंचायतों में परिषदीय स्कूलों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के बाद मरदानपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रागण में ब्लाकस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में शनिवार को हुआ। इसमें बाहरपुर न्याय पंचायत के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा।
प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बाहरपुर के सोनू सौ और दो सौ मीटर की दौड़ में इसी विद्यालय के सरोज व मो. जफ र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर में किसनी का बृजेश, सौ मीटर में महोना का सूरज और दो सौ मीटर में बाहरपुर का छात्र सोनू द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार बालिका वर्ग की 50 व सौ मीटर की दौड़ में बाहरपुर की रीता ने बाजी मारी। दो सौ मीटर की दौड़ में किसनी की शिवानी ने पहला स्थान बनाया। पाली की नीतू 50 मीटर, किशनी की मुस्कान सौ मीटर व बाहरपुर की रीता ने दो सौ मीटर दौड़ में दूसरा स्थान पाया। उच्च प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग खो-खो में किसनी के खिलाड़ियों ने नौ अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया तो दूसरे स्थान पर मात्र एक अंक पाकर सथिन की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में अनूप सोनकर, अनिल यादव, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बीईओ ने पुरस्कृत किया।