इलाहाबाद : सीडीओ ने स्कूली बच्चों से काम लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाचार्य एवं दो सहायक अध्यापिकाओं पर कार्रवाई की गाज गिरी।
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सीडीओ ने स्कूली बच्चों से काम लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाचार्य एवं दो सहायक अध्यापिकाओं पर कार्रवाई की गाज गिरी। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजासा, विकास खंड जसरा में अध्यापिकाओं द्वारा स्कूल परिसर में बच्चों से खुरपी से घास कटवाने, ईंट तोड़वाने आदि का वायरल विडियो की जाच की। जाच में प्रधानाचार्य रुकमणि देवी, विभा पांडेय एवं रूबी मालवीय को दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्होंने प्रतिकूल प्रविष्टि, दो इंक्रीमेंट रोकते हुए, सेवा पुस्तिका में अंकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी सुमन केसरवानी को भविष्य के लिए कठोर चेतावनी देते हुए कृत कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। मामला बीते 9 नवंबर 2017 का है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजासा, विकास खंड जसरा में बच्चों से काम कराया जा रहा था। उक्त प्रकरण का वीडीओ बनाने के बाद वायरल कर दिया गया था।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...