कुशीनगर : शिक्षक में नवनिर्माण की असीम क्षमता, बीएड व डीएलएड कक्षाओं में नामांकित छात्रों के प्रथम आगमन व सत्रारंभ के अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह
कुशीनगर: बागीश्वरी रामबासी पीजी कालेज में बीएड व डीएलएड कक्षाओं में नामांकित छात्रों के प्रथम आगमन व सत्रारंभ के अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते प्रबंधक डा. एसपी पाठक ने कहा कि आप शिक्षणार्थ आए हैं तो पूरी तन्मयता से अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुटें और सफल होकर सेवार्थ जाएं। कहा कि प्रत्येक शिक्षक में नवनिर्माण की असीम क्षमता होती है। अपनी क्षमता का उचित प्रयोग कर नवसृजन का कारक बनना ही आपकी उपलब्धि होगी। एसपी पब्लिक स्कूल के बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। समारोह में नवागंतुक छात्रों को संबोधित करते स्वागत समारोह में प्राथमिक व जूनियर वर्ग के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। अध्यक्षता सुरेश प्रसाद मिश्र तथा संचालन डा. प्रमोद तिवारी ने किया। निदेशक आदित्य विशाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान विनीत मणि त्रिपाठी, दीनदयाल पांडेय आदि उपस्थित रहे।