महराजगंज : चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर शाह में शनिवार को ग्राम नियोजन केंद्र के द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायकों ने कुमारी खुशबू को प्रथम, कुमारी निधि को द्वितीय व फरहान को तीसरा स्थान दिया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य भीमसेन गौतम ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा छिपी रहती हैं। उचित अवसर न मिलने से प्रतिभा खुलकर सामने नहीं आ पाती है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे उन्हें उचित मंच प्राप्त हो सके। बालमुकुंद मिश्र ने कहा कि संस्था द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर रीना मुखर्जी, अर्पिता उपाध्याय, माया राय, कौशिल्या, विनय मिश्रा, रवि यादव, संजनी, विकास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags: # competion ,