महराजगंज : रैली निकाल बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज:नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खोरिया बाजार में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के सदस्यों द्वारा बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों की एक रैली निकाली। जिसमें बच्चे हाथों में तख्तियां पर लिखे स्लोगन बचपन बचाना है, विद्यालय जाना है, बाल श्रम ़कानूनी अपराध है, आदि नारा लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुंशी प्रसाद ने बच्चों को बताया कि बाल श्रम एक कानूनी अपराध है। बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से दंड देना, विद्यालय न भेजना, बच्चों से मजदूरी करवाना ये सभी बाल अपराध की श्रेणी में आते हैं। सब सेंटर प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि कहीं पर कोई लावारिस बच्चा मिलता है या किसी अपरिचित व्यक्ति के द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। किसी दुकान पर या ठेलों पर किसी नाबालिग बच्चे से काम लिया जाता है, तो आप लोग इसकी सूचना तुरंत 1098 पर चाइल्ड को दें। जिससे बच्चे के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।