महराजगंज : प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शासन द्वारा किया गया प्रयास विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण परवान नहीं चढ़ पा रहा, विद्यालय में शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे बच्चे
महराजगंज : प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शासन द्वारा किया गया प्रयास विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण परवान नहीं चढ़ पा रहा है। यही कारण है क्षेत्र के तमाम स्कूलों में बच्चे आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरुम होकर शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा शिवपुरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बुनियादी सुविधाओं से महरुम हैं। यही कारण है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कक्षाओं में दिनों-दिन घटती जा रही है। विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में यहां वैसे तो दिखावे के लिए 104 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर उपस्थिति बहुत ही कम रहती है। विद्यालय में पेयजल के लिए स्थापित इंडिया मार्क हैंडपंप वर्षों से खराब पड़ा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार गुप्त ने खराब पड़े हैंडपंप के बावत ग्राम प्रधान सहित विभागीय अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक हैंडपंप की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हालत यह है कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चे अपनी प्यास बुझाने के लिए गांव में लगे छोटे हैंडपंपों का प्रदूषित पानी पीने को विवश हो रहे हैं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...