फर्रुखाबाद : परिषदीय शिक्षकों को हर माह वेतन दिलाने वाले खंड शिक्षा अधिकारी अपने वेतन के लिए ही तरस रहे, खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन से नहीं हटी रोक
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय शिक्षकों को हर माह वेतन दिलाने वाले खंड शिक्षा अधिकारी अपने वेतन के लिए ही तरस रहे हैं। मानव संपदा व स्थानांतरण समायोजन का डाटा अपलोड न होने के मामले में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोका था। डाटा अपलोड कार्रवाई पूर्ण हो जाने के बाद भी वेतन से रोक नहीं हट सकी।
खंड शिक्षा अधिकारियों के संगठन ने जिलाधिकारी व बीएसए से वेतन भुगतान कराए जाने की मांग की है। जुलाई से वेतन न मिलने के कारण अब उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सचिव को भेजी रिपोर्ट में कहा कि डाटा अपलोड होने का कार्य काफी समय पहले पूर्ण हो चुका है। इसलिए वेतन से रोक हटा दी जाए। बीएसए ने एक सप्ताह पूर्व सचिव से फोन पर भी बात की। फिलहाल अभी तक खंड शिक्षा अधिकारी वेतन को तरस रहे हैं। वहीं नगर शिक्षा अधिकारी को भी वेतन के लाले हैं। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि शीघ्र ही वेतन भुगतान की अनुमति प्राप्त होने की संभावना है।