महराजगंज : बच्चों को नियमित स्कूल भेजें अभिभावक
महराजगंज: धानी विकास खंड के ग्राम सभा घीवपीड़ के टोला चककरवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम, प्राथमिक विद्यालय चरिगांवा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कुल 240 बच्चों में गुरुवार को ग्राम प्रधान अयोध्या सहानी ने स्कूल ड्रेस व बैग का वितरण किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि अभिभावकों को अपने आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों को समय से व नियमित विद्यालय भेजें। सरकार बच्चों में यूनिफार्म वितरित कर उनमें समानता का भाव उत्पन्न करने का कार्य कर रही है। साथ ही ग्राम सभा बरजी के प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों में यूनिफार्म, बैग, टाई व बेल्ट का वितरण समाजसेवी सतेंद्र यादव ने
किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कटिबद्ध है। सरकार द्वारा सबको शिक्षा की धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान भव्य मिश्रा, शशिबाला मणि त्रिपाठी, विजय कुमार मिश्र, संतोष कुमार ¨सह, हौसला चौरसिया, दिलीप कुमार, प्रमोद ¨सह, सरोज, महेश, रामभरत, आलोक मणि, राज कुमार ¨सह, अजय कुमार, प्रभु दयाल, राम मिलन, रवि कुमार मिश्रा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।