बरेली : परिषदीय स्कूलों की परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षकों को मिलेगा सम्मान, खराब परिणाम पर मिलेगा नोटिस
जागरण संवाददाता, बरेली : बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का मूल्यांकन अब उनके कार्यो से किया जाएगा। बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि खराब परिणाम देने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
इसकी तैयारी बीएसए दफ्तर के कर्मचारियों ने कर ली। परिषदीय स्कूलों की परीक्षा का समापन होने के बाद ब्लॉक संसाधन केंद्रों और नगर संसाधन केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। इसमें से प्रत्येक ब्लॉक से सर्वाधिक अंक पाने वाले पांच बच्चे और सबसे कम अंक पाने वाले पांच बच्चे चयनित किए जाएंगे। श्रेष्ठ पांच बच्चों और उनके गुरुजनों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि कम अंक पाने वाले पांच बच्चों को वार्षिक परीक्षा तक सुधार करने के साथ ही शिक्षकों को शिक्षण कार्य में सुधार करने को नोटिस जारी किया जाएगा। इसे लेकर ब्लॉक स्तर पर बच्चे तैयारियों में जुटे हैं।