सम्भल : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर करेंगे संघर्ष, पेंशन एक सरकारी कर्मचारी का मूल अधिकार
बहजोई: नगर के एसबीएम कान्वेंट स्कूल सभागार में अटेवा पेंशन बचाओ मंच (ऑल टीचर्स एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वराज अभियान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत ¨सह यादव ने कहा कि पेंशन एक सरकारी कर्मचारी का मूल अधिकार है, परंतु शिक्षक व कर्मचारी को एक जनवरी 2004 के बाद केंद्रीय सेवा में और एक अप्रैल 2005 के बाद प्रदेश सरकार की सेवा में उसका यह मूल अधिकार उससे छीन लिया गया। वर्ष 2013 में यूपीए सरकार ने पेंशन निधि, विनियामक एवं विकास प्राधिकरण कानून संसद में पारित कर कर्मचारियों एवं शिक्षकों के पेंशन के अधिकार को खत्म कर दिया। अत: हम मिलकर कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा, भविष्य निधि, पेंशन सुरक्षा की गारंटी के लिए नई पेंशन गारंटी को लागू करवाने के लिए संर्घषरत हैं। इस मौके पर जिला संयोजक बदायूं अनिल कुमार, राजेश कुमार यादव, दीपक गोस्वामी, धीरजपाल यादव, अरमान खान आदि उपस्थित थे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...