महराजगंज : स्कूली बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
महराजगंज: 29 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली को रेलवे स्टेशन पार्किंग ग्राउंड से प्रबंधक चन्द्रशेखर पाल व थानाध्यक्ष मनीष कुमार ¨सह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रबंधक पाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता का नैतिक कर्त्तव्य है कि वह अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर और अपने वोट की कीमत समझें। अगर अपने मताधिकार के प्रति थोड़ी भी लापरवाही की गई तो लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है। हमें यह संवैधानिक अधिकार मिला है कि हम एक सशक्त राष्ट्र उसके विकास के प्रति मताधिकार का प्रयोग कर उसे शक्तिशाली बनावें । अगर चूक गए तो पांच वर्षों के बाद ही पुन: मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस दौरान वोट न देने की लापरवाही हमें विनाश की तरफ ले जा सकता है। स्कूली बच्चों ने पूरे नगर पंचायत के पूरे 14 वार्डों में प्रथम टोली एस एस शर्मा, बीरेंद्र दुबे, दूसरी टोली रिया•ा व अरुण श्रीवास्तव, तीसरी टोली प्रतीक व रंजीत, चौथा रवि गंगवार व नेत्ररंजन तथा पांचवीं टोली एम पी उपाध्याय व मनीष के नेतृत्व में तख्तियों पर स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। प्रधानचार्य एसबी ¨सह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ है। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होने पर हम सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर भूपेंद्र ¨सह, उमेश यादव, रवि त्रिपाठी, भारती चौहान, साक्षी त्रिपाठी, रंजना शर्मा, भुवनेश्वरी तिवारी आदि शिक्षकगण मौजूद थे।