फतेहपुर : कार्यक्रम का बहिस्कार कर धरना देंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: सात नवंबर से प्रारंभ होने जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान में सेहत महकमे ने 760 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है। अभियान के दिनों में न सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने है बल्कि इनमें उन बच्चों को बुलाना भी जिन्हें टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया है। रविवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने ड्यूटी को नकारते हुए ड्यूटी का बहिष्कार करने का ऐलान किया। जिला अध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने कहा कि जिन कर्मचारियों की विभाग ने ड्यूटी लगाई वह 22 अक्टूबर से हड़ताल में हैं ऐसे में कार्य करने का सवाल ही नहीं है।
संगठन की पदाधिकारी ममता मिश्रा ने कहा जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हर सरकारी काम का बहिष्कार किया जाएगा। हम सात नवंबर से प्रारंभ हो रहे इंद्रधनुष टीकाकरण का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। हमारा कोई केंद्र न तो खोला जाएगा और न ही उनमें टीकाकरण हेतु बच्चों को बुलाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अनिश्चित कालीन हड़ताल के चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंजीरी की उठान भी नहीं कर रहीं है। धरने में भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
Tags: # Anganwadi