वाराणसी : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सूबे में डिबार विद्यालयों की सूची जारी कर दी, कई विद्यालय डिबार सूची से बाहर
जागरण संवाददाता, वाराणसी : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सूबे में डिबार विद्यालयों की सूची जारी कर दी। वर्ष 2018 की परीक्षा में विभिन्न जनपदों में कुल 431 विद्यालय डिबार घोषित किए गए हैं। इसमें पूर्वाचल के दस जिलों के 72 विद्यालय भी शामिल हैं। खास बात यह है कि वाराणसी के डीआइओएस ने 11 विद्यालयों को जनपद में डिबार करने की संस्तुति की थी। वहीं बोर्ड द्वारा जारी डिबार सूची में सिर्फ छह विद्यालय ही शामिल हैं। शेष पांच विद्यालय डिबार की सूची से बाहर होने में सफल हो गए हैं जबकि इनमें से कई केंद्रों के खिलाफ सामूहिक नकल के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज है। कुल मिलाकर शिक्षा माफिया बोर्ड तक घुसपैठ बनाने में कामयाब रहे। आनलाइन केंद्रों की सूची में तमाम त्रुटियों व विसंगितयों के चलते बोर्ड की किरकिरी हो रही है। इसे देखते हुए प्रत्येक जनपदों में 20 नवंबर तक केंद्रों की सूची पर आपत्तियां मांगी गई हैं। इस क्रम में बोर्ड ने सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित परीक्षा केंद्र व प्रश्नगत त्रुटियों, विसंगितयों को निर्धारित प्रारूप पर बोर्ड की वेबसाइट पर 27 नवंबर तक अनिवार्य रूप से अपलोड करने का निर्देश दिया है। ताकि इसका निराकरण किया जा सके
दस जिलों में डिबार केंद्रों की संख्या :-
जनपद विद्यालयों की संख्या
वाराणसी 06
चंदौली 03
भदोही 03
जौनपुर 04
मीरजापुर 01
आजमगढ़ 14
मऊ 05
गाजीपुर 11
सोनभद्र 02
बलिया 23
बोर्ड द्वारा जनपद में डिबार केंद्र
-वीर लोरिक इंटर कालेज गोसाईपुर
-पद्मासिनी विद्या विहार इंटर कालेज- भुल्लनपुर
-समता इंटर कालेज-सगहट
- हार्थी बरनी इंटर कालेज
-जेसी इंटर कालेज, समईपुर
-शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, आयर