प्रतापगढ़ : आदेशों की अवहेलना पर प्रधानाध्यापिका सस्पेंड
जासं, प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालय पूर्वी सहोदरपुर की प्रधानाध्यापिका सुमन पाल को डीएम के आदेश की अवहेलना करने पर बीएसए ने सस्पेंड कर दिया। उनके स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकर दयाल रोड के खुर्शीद अली को वहां संबद्ध किया गया है। उक्त विद्यालय में शौचालय नहीं बना था। चुनाव के पूर्व डीएम शंभु कुमार जब विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापिका ने बताया कि पड़ोस के ही कुछ लोगों के विरोध के कारण शौचालय नहीं बन पा रहा है। इस पर डीएम ने शौचालय बनाने का विरोध करने वाले को बुलाकर समझौता कराते हुए चुनाव के पहले वहां शौचालय बनाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने शौचालय बनवाने से इन्कार कर दिया। दूसरे विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वहां शौचालय बनवाया गया। बीएसए बीएन ¨सह ने बताया कि डीएम के आदेशों की अवहेलना करने पर सुमन पाल को निलंबित किया गया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...