देवरिया : फर्जी अंकपत्र लगा बन गए प्रधानाचार्य, मुकदमा
देवरिया: देवरिया सीनियर सेकेंड्री के प्रधानाचार्य के खिलाफ खुद ही प्रबंधक ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इनके खिलाफ फर्जी अंकपत्र लगाकर प्रधानाचार्य बनने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
देवरिया सीनियर सेकेंड्री के प्रबंधक गिरीश नारायण गुप्त ने कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि रामनाथ देवरिया निवासी ज्ञान प्रकाश मिश्र ने फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर प्रधानाचार्य की नौकरी मेरे यहां हथिया ली। लोगों की शिकायत पर जांच कराई, जांच के बाद पता चला कि बीएड का प्रमाणपत्र कुटरचित है। प्रधानाचार्य के पद के लिए योग्य न होने के बाद भी वह कुर्सी हथिया लिए और धन का गबन किया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। इस बाबत कोतवाल राय साहब यादव ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।