महराजगंज : दो दिवसीय एनपीआरसी स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में गुरुवार को किया गया, दौड़ में आलिया व नाजिया प्रथम
महराजगंज: दो दिवसीय एनपीआरसी स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में गुरुवार को किया गया, जिसमें न्याय पंचायत जड़ार के 11 प्राथमिक व चार पूर्व माध्यमिक विद्यालयों सहित कुल 15 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बाल क्रीड़ा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ
के जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर व
बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रा.स्तर की 100 तथा 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाया जिसमें प्राथमिक बालिका वर्ग 50
मीटर दौड़ में कु.आलिया प्रथम तथा शबनम को द्वितीय ,100 मीटर दौड़ में कु.नाजिया प्रथम व अनीता दूसरे स्थान पर रहे। खो खो में जूनियर स्तर बालक बालिका
में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार प्रथम व राजमंदिर द्वितीय रहा। इस अवसर पर प्रमोद पटेल ,राजेश पटेल,बैजनाथ, शिक्षक नागेन्द्र चौहान, नागेश्वर मौर्य, जय प्रकाश गौतम,अरुण कुमार,मनोज ¨सह,सुनीता पटेल,अशोक यादव,अजय कुमार,संदीप शर्मा,प्रांजलि मणि,अजित ¨सह,रंजय पटवा,यासीन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
Tags: # sports ,