प्रतापगढ़ : अनुपस्थित मिले हेड मास्टर पर गिरी गाज, तीन का रोका वेतन, लापरवाही पर बीएसए भड़के
प्रतापगढ़ : डीएम शंभु कुमार ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर द्वितीय का निरीक्षण किया। यहां के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सोनकर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। बच्चों की हाजिरी नहीं ली गई थी। छात्र छात्रओं को जूते मोजे का वितरण नहीं किया गया था। इस लापरवाही पर बीएसए ने सुनील को निलंबित कर दिया। डीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर सत्य प्रकाश जायसवाल ने 15 नवंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिलामऊ व पल्टनबाजार का निरीक्षण किया। दहिलामऊ की सहायक अध्यापिका सुनीता व पल्टन बाजार की सहायक अध्यापिका राबिया बेगम एवं प्रभारी वीरेंद्र कुमार शर्मा हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से बिना किसी सूचना के गायब मिले। इनके वेतन निकालने पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। इसी क्रम में बीते नौ नवंबर को डीएम ने शिवगढ़ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दरियापुर पावर हाउस का निरीक्षण किया जिसमें शैक्षिक गुणवत्ता काफी न्यून मिली। बीएसए ने विद्यालय के अध्यापकों व खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय से स्पष्टीकरण मांगा है।