महराजगंज : जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के मैदान पर शानदार आगाज
महराजगंज: शुक्रवार को जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के मैदान पर शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी आरपी कश्यप ने किया। इस दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर जहां मां सरस्वती की आराधना की, वहीं मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद 50, 100, 200 मीटर बालक, बालिका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जबकि कबड्डी जूनियर स्तर पर बालक संवर्ग में प्रथम दौर के मैच में सदर, मिठौरा, घुघली, लक्ष्मीपुर की टीमें अगले दौर में पहुंची। अंताक्षरी प्रतियोगिता में निचलौल व समूह गान में पनियरा की टीम विजयी रही। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक बैजनाथ ¨सह अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक अनिरूद्ध निराला, अखिलेश पाठक, राकेश ¨सह, संजय मणि, श्रीचंद, उमेश, मौसम, दीपक, अमरेंद्र, प्रवीण, आशीष, रणंजय, नर्वदा चंद, अनिता पांडेय, मुकेश कुमार, दिनेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, पंकज मौर्य तथा अर¨वद जायसवाल ने किया।
👏👏👏 बधाई हो
पचास मीटर में दौड़ में सिसवा के विष्णू को प्रथम स्थान ।
दो सौ मीटर मे सिसवा की बेबी को को जिले में द्वितीय स्थान मिला I
लक्ष्मीपुर । आज जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के 400 मी० दौड़ में कु० रेनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पूरी टीम को अशेष बधाई ।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...