प्रतापगढ़ : गुरू और शिष्य सब फेल, जिलाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण
महीनेभर में लाएं शिक्षा में गुणवत्ता रानीगंज : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता की पोल डीएम व एसपी के निरीक्षण में खुलने के बाद विद्यालयों में खलबली मची है। डीएम ने बीईओ व शिक्षक को तलब कर एक महीने के भीतर शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया है। बीईओ से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। गुरुवार को डीएम शंभु कुमार व एसपी शगुन गौतम ने प्राथमिक विद्यालय दरियापुर का हाल देखा था। बच्चे पहाड़ा नहीं बता पाए थे। डीएम ने बीईओ उदय चंद्र राय व शिक्षक राजकुमार को कैंप कार्यालय तलब किया था वहां दोनो को फटकार लगाने के बाद शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात कही।