गोण्डा : बेसिक शिक्षा परिषद की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
गोंडा : बेसिक शिक्षा परिषद की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने खिलाड़ी प्रतिभा दिखाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विजेता छात्र व टीमों को सम्मानित करने के साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय हारीपुर नवीन में शिक्षाक्षेत्र झंझरी की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित अन्य खेल हुए। विजई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। शिक्षिका डॉ उमा ¨सह, रीता मिश्र, ओमशंकर यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, इरफान मोइन, भोला प्रसाद यादव, आजाद बेग सहित अन्य मौजूद रहे। बभनान संवादसूत्र के अनुसार छपिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चारु में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद समापन हुआ। प्राइमरी व जूनियर के छात्र-छात्राओं की लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 व 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, कबड्डी, खो-खो, प्रतियोगिताएं हुईं। बालक वर्ग जूनियर 100 मीटर दौड़ में गोपाल प्रथम व बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रथम रहीं। लंबी कूद आकाश व आशा प्रथम रहीं। कबड्डी में प्राइमरी संगवा की टीम ने बाजी मारी। खो-खो प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में प्राइमरी चारु की टीम विजई हुई। समापन पर बीईओ ने विजेता छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र प्रसाद पांडेय ने किया। हलधरमऊ संवादसूत्र के अनुसार बालपुर पुलिस चौकी मैदान में खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालक दौड मे शिल्पी प्रथम व महेश कुमार द्वितीय व शिवकुमार को तृतीय स्थान मिला। बालिका में मीनाक्षी प्रथम, वंदना तिवारी द्वितीय पर रहीं। 600 मीटर बालक दौड में शुभम तिवारी ने प्रथम व मिथुन द्वितीय स्थान हासिल किया।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...