महराजगंज : कक्षा आठ पास सभी छात्रों का नौ में नामांकन की तैयारी
महराजगंज : आठ पास सभी छात्र-छात्राओं का कक्षा नौ में नामांकन की कवायद तेज हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को लिखे पत्र में सौ फीसद नामांकन कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार का आदेश आया है कि कक्षा आठ पास एक भी विद्यार्थी किसी भी परिस्थिति में कक्षा नौ में प्रवेश पाने से वंचित न रहे। इस कार्य में खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लाकवार नामित नोडल अधिकारी भी नामांकन का डाटा आन लाइन फीड कराने में रूचि लें और सभी स्कूलों की जांच कर सौ फीसद नामांकन व डाटा फी¨डग सुनिश्चित कराएं। अगर कोई अभिभावक अपने पुत्र या पुत्री को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है तो उसे समझाएं और बच्चों का दाखिला कराने के बाद सौ फीसद नामांकन होने की रिपोर्ट भेजें। विद्यालय के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी है कि अति शीघ्र नामांकन करा कर रिपोर्ट भेजें। सौ फीसद नामांकन न होने पर संबंधित संस्था के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसलिए कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का डाटा 14 नवंबर तक ब्लाक पर फीड कराएं। मालूम हो कि परियोजना कार्यालय लखनऊ के अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को राजकीय पुस्तकालय महराजगंज में आयोजित बैठक में सभी विद्यालयों में कक्षा नौ में सौ फीसद विद्यार्थियों का नामांकन डाटा फीड न होने पर नाराजगी जताई थी और निर्देश दिया था कि कक्षा नौ में सौ फीसद नामांकन करा कर सभी छात्र-छात्राओं का डाटा आन लाइन फीड कराएं।