फतेहपुर : बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप ने सोमवार को एक दर्जन परिषदीय स्कूलों, बीआरसी व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सहायता प्राप्त स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, बीएसए के मारे ताबड़तोड़ छापे, तीन स्कूल नपे
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप ने सोमवार को धाता ब्लाक क्षेत्र के एक दर्जन परिषदीय स्कूलों, बीआरसी व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सहायता प्राप्त स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान बंद पाए गए सहायता प्राप्त बालिका विद्यालय धाता, चौधरी हुबराज ¨सह जूनियर हाईस्कूल कल्यानपुर कचरौली स्कूल बंद पाए गए। इन दोनों स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। जबकि सरस्वती जूनियर विद्यालय नर¨सहपुर कबरहा में 105 छात्र संख्या के सापेक्ष मात्र 36 बच्चों की उपस्थिति पर यहां के प्रधानचार्य कुलदीप ¨सह व सहायक अध्यापक मारतंड ¨सह का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया।
निरीक्षण दौरान बीएसए ने धाता बीआरसी में यहां अभिलेखों के रख-रखाव व गंदगी पर नाराजगी जताई। वहीं प्राथमिक विद्यालय डेंडासाई में शत प्रतशित बच्चों की उपस्थिति शौचालय, पेयजल, साफ सफाई, व शिक्षा गुणवत्ता तथा बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति के लिए शिक्षक द्वारा तैयार माडल से बीएसए प्रभावित हुए यहां के हेड मास्टर सूर्य प्रकाश, सहायक अध्यापक मिथलेश व मो. हसन के कार्यों की सराहना करते हुए तीनों शिक्षकों को स्कूल में ही पुरस्कृत करते हुए इन्हें राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान जिले स्तर पर सम्मानित करने की संस्तुति कर दी।
Tags: # BSA , # school , # shoot , # deadly ,