बदायूं : मीना मंच के सदस्यों की की आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस
बिसौली : विकास क्षेत्र के गांव हर्रायपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक्शनएड व यूनिसेफ की ओर से मीना मंच के सदस्यों की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुस्कान परियोजना के जिला समंयवक महेंद्र ¨सह द्वारा आए पत्रकारों को विद्यालय के बारे में जानकारी दी गई। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसको आगंतुकों ने बहुत सराहा। प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मीना मंच के सदस्यों ने दिए। एक प्रश्न के उत्तर में मीना मंच की अध्यक्ष लीलावती ने कहा कि उसके द्वारा गांव की अशिक्षित महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। मंच की कोषाध्यक्ष रेशू ने बताया कि उसने अपने परिवार के अशिक्षित सदस्यों को शिक्षित करने के साथ ही लोगों को शौचालय की आवश्यकता के प्रति भी जागरुक किया है। उसके प्रयास से कई लोगों ने अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाएं हैं। विद्यालय में सुगमकर्ता प्रिया यादव व शिक्षक कुंवरसेन के प्रयास से मीना मंच की सक्रिय गतिविधियां चलाई जाती हैं, इन गतिविधियों में मीना अखबार का प्रकाशन, स्वच्छता संबधी रैलियां, बालिकाओं को व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में जागरुक करना आदि सम्मिलित है। मीना मंच के सक्रिय सदस्य सोनू को सामाजिक परिवर्तन विषयक पर कई बार प्रदेश स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर मुस्कान परियोजना के महेंद्र ¨सह वृषभान ¨सह सह समंवयक गेंदनलाल न्याय पंचायत प्रभारी शोभित यादव, कुंवरसेन, राजेश कुमार शाक्य, प्रिया यादव, नेहा आदि उपस्थित रहे।
Tags: # meena munch