बलिया : कार्यालय पर अनावश्यक दिखने पर अब कटेगा वेतन
ब्लर्ब-डीआइओएस ने सख्त निर्देश दिया है कि शिक्षक पठन-पाठन पर जोर दें। उनके समस्याओं के निस्तारण के लिए हम सभी लगे हुए हैं। अनावश्यक रूप से कार्यालय के आसपास न दिखे। इस तरह की गतिविधि में लिप्त शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने कहा कि विद्यालय अवधि में बिना अवकाश के यदि कोई भी शिक्षक कार्यालय में दिखते हैं तो उस पर सीधे कार्रवाई तय की जाएगी। कहा मामले में मिली शिकायत पर पिछले महीने मंडलायुक्त ने भी इसके संज्ञान लिए थे।
उन्होंने स्पष्ट रूप से आदेश जारी करते हुए कहा था कि प्राय: यह देखा जा रहा कि विद्यालय अवधि में शिक्षक व उनके प्रतिनिधि कार्यालय में उपस्थित रहते हैं जिस पर सख्ती से रोक लगाया जाए। कहे थे कि यह बेहद ही खेदजनक स्थिति है जिससे ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़े प्रावधान किए जाएं। ऐसे में इस आदेश के बाद भी कार्यालय में ऐसे शिक्षकों के आने-जाने की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। कहा कि इस तरह की स्थिति को देखते हुए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाता है कि यदि किसी शिक्षक को मुझसे मिलना है तो वह शिक्षण कार्य के उपरांत ही यह करेंगे। किसी भी दशा में कोई शिक्षक विद्यालय अवधि में कार्यालय में दिखाई देना नहीं चाहिए। कहा यदि भविष्य में कोई अध्यापक शिक्षण अवधि में कार्यालय में दिखाई देता है तो संबंधित का एक दिन का वेतन प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के वेतन से काट दिया जाएगा।