सहारनपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने दी कलमबंद हड़ताल की चेतावनी
रामपुर मनिहारान (सहारनपुर)। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश की चार लाख आंगनबाड़ियाें एवं सहायिकाएं अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चली जाएंगी।
एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि आंगनबाड़ियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये। आंगनबाड़ियों एवं सहायिकाओं को 200 रुपये एवं 100 रुपये की वृद्वि प्रतिवर्ष दी जाए। योग्यता के अनुसार प्राथमिक पाठशाला में नौकरियों में समायोजन की छूट कर कोटा दिया जाए। जून में एक माह का अवकाश दिया जाए। आंगनबाड़ी सहायिकाओं के परियोजना में मानदेय रोकने एवं मनमाने ढंग सेे काटना बंद किया जाए। कई-कई वर्षो से एक ही जिले एवं परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले किए जाएं। इस मौके पर जिला महामंत्री पूनम शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष गीता शर्मा, साधना, सरिता, पूजा सैनी, राकेश रानी, मायादेवी, सपना देवी, मंजु रानी, ब्रिजेश सैनी आदि मौजूद रही।