सीतापुर : शिक्षा मित्र खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा, बोले शिक्षामित्र- बारह सवाल ऐसे थे जिनके उत्तर गलत थे या विषय के बाहर के थे
सीतापुर हिन्दुस्तान : हाल ही में आयोजित टीईटी परीक्षा को शिक्षामित्र अदालत में चैलेंज करेंगे। सभी अभ्यर्थियों को 14 नम्बर देने के लिए वह याचिका दायर करेंगे। उनका कहना है कि 12 सवाल ऐसे हैं जिनके या तो उत्तर गलत हैं या फिर विषय से बाहर हैं।
पर्यावरण के सेक्टर में पूछे गए जीके के सवाल: याचिका की तैयारी में लगे सीतापुर के रिजवान अंसारी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने स्थाई सदस्य हैं, किस देश के संविधान से मौलिक कर्तव्यों को लिया गया है, प्रजातियों की उत्पत्ति एक रचना है, अंतराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है, पुस्कर मेला कहां लगता है, एक वयस्क मानव में कुल कितनी अस्थियां होती हैं व एक अन्य सवाल जीके का पूछा गया। इसके पांच ऐसे सवाल पूछे गए जिनके उत्तर के चार विकल्पों में दो विकल्प सही थे।
याचिका दायर करने के लिए शिक्षामित्रों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसमें लखनऊ, कन्नौज, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, बलरामपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षामित्र याची बनने के लिए नामांकन कराया है। याचिकाकर्ताओं के अगुवाकार सीतापुर के रिजवानी अंसारी ने बताया कि समस्त औपचारिकाताएं पूरी कर ली गई हैं। अगले सप्ताह मंगलवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की जाएगी।
’ लखनऊ, कन्नौज, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, बलरामपुर जिलों के शिक्षामित्र बने याची’ शिक्षामित्र बोले-12 ऐसे सवाल पूछे गए जो विषय से बाहर थे या फिर दो-दो उत्तर सही थे