महराजगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय ने छात्रों ने रैली निकाल बताई शिक्षा की महत्ता
महराजगंज: जवाहर नवोदय विद्यालय धनेवा के छात्रों ने शनिवार को जागरूकता रैली को निकालकर शिक्षा की महत्ता बताई है। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें तथा समाज के प्रगति के वाहक बनें। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवोदय विद्यालय के बच्चों ने स्कूल गेट से निचलौल मार्ग होते हुए मुडेरा कला तक रैली निकाली तथा गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर शिक्षा की महत्ता को बताया। बच्चों ने कहा कि आज के दौर में शिक्षित होकर ही सफल हुआ जा सकता है। कृषि हो या कोई और क्षेत्र यदि ज्ञान है तो हम और बेहतर कार्य कर अच्छा परिणाम पा सकते हैं। शिक्षक हरिवंश चौरसिया ने कहा कि ज्ञान किस भी व्यक्ति की अमूल्य धरोहर होती है, उसका प्रयोग बेहतर कार्यों के लिए किया जाना चाहिए। इससे पूर्व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने कहा कि रैली का उद्देश्य जन-जन को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। बहुत सी प्रतिभाएं शिक्षा न मिलने की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। इसके बेहतरी के लिए समाज को आगे आना चाहिए। इस दौरान महेंद्र मिश्रा, संतू, राजेश्वर, ¨बदू, तीरथा, उर्मिला, मीरा, मिठाई व जवाहिर आदि मौजूद रहे। छात्रों ने ग्रामीणों को हस्ताक्षर करने के लिए भी प्रेरित किया।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...