महराजगंज : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के केंद्रों पर होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया
महराजगंज:माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के केंद्रों पर होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है। जिले में 30 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी के बीच में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें अधिकतम 50 फीसद अंक आंतरिक परीक्षक की तथा 50 फीसद अंक बाह्य परीक्षक की सीमा निर्धारित कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा सचिव द्वारा भेजे गए निर्देश के क्रम में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णाक में से 50 फीसद अंक विषय के आंतरिक परीक्षक द्वारा तथा 50 फीसद अंक बाह्य प्रदान किया जाएगा। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाएगा, उस विद्यालय के संबंधित विषय के अध्यापक ही उन्हें 50 फीसद अंक देने के लिए अधिकृत होंगे। समस्त संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अनिवार्य विषय खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य द्वारा संपादित कराई जाएंगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपादित कराई जाएगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड कराया जाए। वेबसाइट 15 दिसंबर से क्रियाशील रहेगी।
Tags: # practical date