बाल मैत्रिक शौचालयों की मरम्मत कराने के निर्देश, शौचालयों की मरम्मत के संबंध में आयोजित हुई, स्कूलों में समुचित स्वच्छता सुविधाएं भी कराएं उपलब्ध
बहजोई : शौचालयों की मरम्मत के संबंध में हुई में जिलाधिकारी ने आगामी तीन माह में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों व आगंनबाड़ी केंद्रों में बाल मैत्रिक शौचालयों को विकसित किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूल एवं आंगनबाड़ी शौचालयों की मरम्मत/विस्तार के संबंध में का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों एवं आगंनबाड़ी केंद्रों में समुचित स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों एवं अपर प्राथमिक विद्यालयों व आगंनबाडी केंद्रों में बाल मैत्रिक शौचालयों को विकसित किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। इस कार्य में किसी प्रकार को कोई भी शिकायत किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्य 31 जनवरी 2018 तक पूर्ण कराने के लिए कार्य योजना तैयार करें व जनपद स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी स्कूलों एवं आगनबाड़ी शौचालयों की मरम्मत कराने व उनकी साफ-सफाई पर भी ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव व एनपीआरसी उपस्थित रहे।’
✔ शौचालयों की मरम्मत के संबंध में आयोजित हुई,
✔ स्कूलों में समुचित स्वच्छता सुविधाएं भी कराएं उपलब्ध