फिरोजाबाद : बायोमैट्रिक हाजिरी के बिना नहीं मिलेगी छात्रवृति
ब्यूरो/अमर उजाला, आगरा, फिरोजाबाद। घर बैठकर संस्थागत डिग्री के साथ छात्रवृत्ति हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर है। उन्हें कालेज जाकर नियमित बायोमैट्रिक हाजिरी लगानी होगी। शासन ने मैनुअल हाजिरी बंद कर 75 प्रतिशत बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
डिग्री कालेज हो या बीएड, टेक्निकल कालेज। उनमें नियमित कक्षाएं संचालित नहीं होती है। स्थिति ये है कि दाखिला तक और कोई कराता है। अभ्यर्थी सिर्फ परीक्षा देने जाते हैं। छात्रवृत्ति योजना गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए दी जाती है। जिला प्रशासन ने अधिकारियों से कालेजों की भौतिक जांच कराई तो कालेजों में 10 प्रतिशत उपस्थिति मिली।
शासन के आदेश के बाद डीएम नेहा शर्मा ने सभी कालेजों को छात्रों की बायोमैट्रिक हाजिरी लगवाने के निर्देश दिए हैं। अगर छात्र नियमित नहीं आ रहे तो संस्था से उनके छात्रवृति फार्म निरस्त किए जाएं। यदि फार्म अग्रेसित हो चुके हैं तो समाज कल्याण विभाग ऐसे छात्र-छात्राओं की पंजीकरण संख्या उपलब्ध कराते हुए उनके फार्म निरस्त कराए। अगर कालेज ऐसा नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।