महराजगंज : बच्चों ने हाथों में रिबन बांध मांगी सुरक्षा
महराजगंज: चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के सदस्यों द्वारा मंगलवार को दोस्ती सप्ताह दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जीएस माडर्न एकेडमी के छात्राएं प्रिया वरुण, प्रियंका यादव, अंजलि प्रजापति, सुमन जायसवाल, शशि जायसवाल, शिखा यादव, गरिमा निगम एवं छात्र दिलीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, विपिन गौड़ आदि ने उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रेम प्रकाश अंजोर, तहसीलदार राजेश कुमार जायसवाल, रजिस्ट्रार अनिल राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय, रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष साधु शरण मिश्र एवं पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के हाथों में दोस्ती रिबन बांधकर अपनी सुरक्षा की मांग की। एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर ने कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं। इनकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई बच्चा लावारिस हालत में दिखे तो तुरंत पुलिस एवं चाइल्ड लाइन टीम को सूचित करें और गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाएं। राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम के सब सेंटर प्रभारी ओम प्रकाश, चंद्रभान, अजय कुमार, ¨बदू देवी, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...