अभिकर्ता के पास नहीं रहेगा मोबाइल
जागरण संवाददाता, बांदा: नगर पालिका परिषद बांदा, नगर पंचायत ¨तदवारी, मटौंध के प्रत्याशियों की एक बैठक मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित की गई। जिसमें प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी थमीम अंसारिया ने की। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण
तरीके से संपन्न कराने के लिए कोई भी ऐसा काम न करें जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता हो। कोई भी प्रत्याशी मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं देगा। प्रत्याशी व समर्थक ऐसा कुछ नहीं कहेंगे और न ही कोई ऐसा पंपलेट, पोस्टर आदि छपवाएंगे जो किसी अन्य प्रत्याशी या धर्म, जाति की भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो। प्रत्याशी मतदान के दौरान निर्धारित दूरी पर ही अपना बस्ता लगाएंगे। मतदान के 48 घंटे पूर्व ही प्रचार प्रसार बंद कर दिया जाएगा। मतदान के समय ई-रिक्शा, टैक्सी व अन्य वाहनों में कोई भी प्रचार सामग्री लेकर नहीं चलेगा। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी अभिकर्ता मतदान को प्रभावित
नहीं करेगा। मतदान के समय किसी भी अभिकर्ता के पास मोबाइल फोन नहीं रहेगा। उन्होंने प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सहयोग की अपील की। इस
मौके पर ¨तदवारी, बांदा, मटौंध निकाय क्षेत्र के आरओ, एआरओ, अध्यक्ष, सभासद के प्रत्याशी, एजेंट आदि मौजूद रहे। बाद में आरओ व एआरओ द्वारा उम्मीदवार, उनके
एजेंटों के परिचय पत्र बनाए गए।