लखनऊ : वेतन विसंगतियों पर वेतन समिति के अध्यक्ष से मिला वाणिज्य अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । वेतनविसंगतियों और कैडर सुधार के लिए वाणिज्य कर के अधिकारी वेतन समिति के अध्यक्ष से मिले। अधिकारियों का कहना है कि केन्द्रीय अधिकारियों की तरह समान कार्य, समान पद व समान वेतन के सिद्धांत के आधार पर वेतन भी होना चाहिए। वेतन समिति के अध्यक्ष ने वेतन विसंगति समाप्त करने का आश्वासन दिया है।
उ.प्र. वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. शिवआसरे सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वेतन समिति के अध्यक्ष वृन्दा स्वरूप से मुलाकात की। डॉ. शिवआसरे सिंह ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश में वाणिज्य कर अधिकारी और केन्द्र सेंट्रल एक्साइज विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। दोनों विभाग का काम एक है लेकिन केन्द्र के अधिकारियों से उन्हें वेतन बहुत कम मिल रहा है। यही नहीं केन्द्र के अधिकारियों के कैडर का पुनर्गठन कर दिया गया जबकि यहां के अधिकारी इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैडर निर्धारण न होने से राजस्व की वसूली का कार्य भी धीमा है। कैडर निर्धारण में प्रशासनिक हीलाहवाली से इस वित्तीय वर्ष में लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के राजस्व की कमी होने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि उनकी बात सुनने के बाद वेतन समिति की अध्यक्ष वृंदा स्वरूप ने आश्वासन दिया है कि वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जाएगा।