महराजगंज : विद्यार्थियों के साथ स्कूली हित को दी जाए प्राथमिकता
महराजगंज:किसी भी स्कूली संगठन की सार्थकता तभी है जब वह विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल के हित को प्राथमिकता दे तथा किसी प्रकार के शोषण व उत्पीड़न से संचालकों को बचाए। जिले में एमडीएसए को और मजबूत करने की दिशा में प्रयास किया जाए।
यह बातें पड़री स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में रविवार को महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक श्रृंजय मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े विद्यालयों के जिम्मेदारों के उत्पीड़न को लेकर गोरखपुर का एसोसिएशन सदैव एमडीएसए के साथ खड़ा नजर आएगा। अध्यक्ष अजय शाही ने कहा कि मजबूत संगठन के भरोसे ही कोई लड़ाई लड़ी व जीती जाती है। ऐसे में सभी एमडीएसए को मजबूत बनाने की दिशा में सार्थक पहल करें। सचिव हेमंत मिश्रा ने कहा कि हम सभी को अनुशासित संगठन के रूप में पहचाना जाए इस विषय पर भी विशेष ध्यान रखा जाए।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने कहा कि सामूहिक हित के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की दिशा में प्रयास किया जाए। एमडीएसए के अध्यक्ष सीजे थामस ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन करते हुए आलोक रंजन त्रिपाठी ने बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा किया। सचिव महेंद्रानंद जायसवाल ने कहा कि संगठन की अगली बैठक सात जनवरी को सुबह 11 बजे से फरेंदा स्थित अनूप पब्लिक स्कूल में होगी। इस दौरान रत्नेश चंद्रा, संतोष कृष्ण तिवारी, अनूप चौधरी, सुरेंद्र पटेल, विभव श्रीवास्तव, दशरथ गुप्ता, सद्दाम हुसैन, घनश्याम ¨सह समेत अन्य स्कूलों के जिम्मेदार मौजूद रहे।