महराजगंज : द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में बूथ पर तैनात होंगी सिर्फ महिला
महराजगंज: निकाय चुनाव में इस बार एक अलग तरह की व्यवस्था है। आयोग ने इस बार ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है जिससे मतदान अधिकारी द्वितीय पद पर सिर्फ महिलाओं की ड्यूटी लगी है, तथा मतदान अधिकारी तृतीय पद पर सिर्फ पुरुषों की। चुनाव कोई भी हो उसे सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय तथा मतदान अधिकारी तृतीय की ड्यूटी लगाई जाती है। चुनाव आयोग ने मतदान कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के लिए इस बार ऐसा साफ्टवेयर बनाया था जिससे मतदान अधिकारी द्वितीय पद पर सिर्फ महिलाओं तथा मतदान अधिकारी तृतीय पद पर सिर्फ पुरुषों की ही ड्यूटी लगी है। पूर्व के चुनावों में ऐसा नहीं होता था, पहले भी महिलाओं व पुरुषों की ड्यूटी लगती थी मगर ऐसा नहीं था कि सभी बूथों के लिए एक समान व्यवस्था रहे। इस बार साफ्टवेयर ने ¨लग के मुताबिक मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय की ड्यूटी का निर्धारण किया है। ऐसे में जिले के सभी 141 बूथ पर द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में महिला व तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में पुरुष ही नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त सभी कार्मिकों की संख्या को 30 फीसद रिजर्व भी रखा गया है ताकि किसी विपरीत परिस्थितियों में उनका उपयोग किया जा सके।
--------------------------------
महराजगंज में सर्वाधिक तो घुघली में सबसे कम होगी तैनाती:
निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका परिषद महराजगंज में 32, नगर पालिका नौतनवा में 31, नगर पंचायत सिसवा में 22, निचलौल में 19, आनंदनगर में छह, घुघली में पांच तथा सोनौली में आठ कार्मिकों की बूथवार तैनाती हुई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक नगरीय निकाय में भी 30 फीसद कर्मियों को रिजर्व रखा गया है।
---------------------
एकरूपता बनाने का हुआ है प्रयास:
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बताया कि रेडमाइजेशन के मुताबिक मतदान अधिकारी द्वितीय पर सिर्फ महिला व मतदान अधिकारी तृतीय पद पर सिर्फ पुरुष की तैनाती हुई है। चुनाव में एकरूपता हो इसलिए यह कदम उठाया गया है।