फिरोजाबाद : विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की भांति इस बार नगर निकाय चुनाव में भी मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाने का काम बीएलओ के द्वारा किया जाएगा
फिरोजाबाद। विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की भांति इस बार नगर निकाय चुनाव में भी मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाने का काम बीएलओ के द्वारा किया जाएगा। आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश आने के ही साथ जिला प्रशासन ने तैयारी करनी शुरू कर दी है।
नगर निकाय चुनाव में इस बार मतदाताओं को मतदान वाले दिन बहुत अधिक भागदौड़ नहीं करनी होगी। क्योंकि विधान सभा एवं लोकसभा चुनाव की भांति नगर निकाय चुनाव में भी बीएलओ घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने का काम करेंगे। प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने प्रदेश के सभी डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश दिए हैं कि वह मतदाता पर्ची को तैयार कराएं।
इसकी जिम्मेदारी संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपी जाए। वह बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची को मतदान वाले दिन से पहले ही वितरण करानी होगी। बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाए जाने के साथ ही नगर निकाय में मतदान करने वाले मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं होगी।
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि मतदाताओं को पर्ची पहुंचाने के संबंध में आदेश आया है। उसका पालन कराने के निर्देश सभी निकायों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। यह मतदाता पर्ची मतदाताओं को मतदान से पहले बांट दी जाएंगी।