महराजगंज : हर मतपत्र पर पीठीसीन अधिकारी का हस्ताक्षर जरूरी
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी आरपी कश्यप ने समस्त रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रे, रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सामान्य प्रशिक्षक एवं पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम को नगर निकाय निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक पांडेय ने मतदान कराने की प्रक्रिया और पीठासीन अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के दायित्वों को अवगत कराते हुए बताया कि निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। प्रशिक्षण में उन्होंने मतदाता सूची के मिलान, बैलेट पेपर के मोड़ने, उसे मतदाताओं को देने, इसके बाद उसे मतपेटी में डालने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मतपत्र ऐसे मोड़े जाए कि उस पर लगी मोहर की स्याही किसी दूसरे खाने में न लगने पाए। मतपत्र ऐसे स्थान पर रखें जाएं, जहां रोशनी हों। मतदान शुरू होने से पहले मतपेटी पूरी तरह खोलकर प्रत्याशियों के एजेंट को दिखा दें। उन्होंने कहा मतदान 29 नवंबर को हैं, इसलिए पो¨लग पार्टियां 28 नवंबर को अपने अपने स्थान पर पहुंचेगी। मतदान कार्मिक का दायित्व है कि वह मतदान सामग्री का भली भांति निरीक्षण कर लें। कोई कमी होने पर रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर को तत्काल सूचित करें। मतदाता द्वारा सवाल पूछने पर ही जवाब दें, ईमानदारी से कार्य करें। किसी के साथ भेदभाव न बरतें, सामांतर का व्यवहार करें। प्रत्येक मतपत्र पर पीठीसीन का हस्ताक्षर आवश्यक है। जिला विकास अधिकारी राधेश्याम ने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से सुने और ध्यान दें। इस अवसर रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सामान्य प्रशिक्षक एवं पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...