शिक्षकों ने उठाई पदोन्नति की आवाज
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : उत्तर प्रदेश हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर ज्ञानपुर में हुई, जिसमें पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। साथ ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मांगों पर यथोचित कार्रवाई करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण न किए जाने से एक ओर जहां शिक्षकों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है वहीं करीब दो सौ से अधिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगैर प्रधानाध्यापक के चल रहे हैं। जबकि पदोन्नति हो जाय तो शिक्षकों को लाभ मिलेगा। साथ ही प्रधानाध्यापकों की तैनाती हो जाने से शिक्षण कार्य भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। इसी तरह वक्ताओं ने अवकाश के दिनों में विद्यालय खोले जाने पर शिक्षकों को बाद में प्रतिकर अवकाश देने, दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत किया जाय। उन्हें नियमित लेखा पर्ची जारी करने की मांग उठाई गई। बैठक में तेज बहादुर पाल, विनोद कुमार, रमाकांत मौर्य, नंदलाल गुप्त, रमेशचंद यादव, कमलेश शुक्ल यादव आदि थे।