इलाहाबाद : बोर्ड परीक्षा के लिए मेरठ-बरेली का सेंटर आवंटन पूरा
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए स्कूलों में छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवंटन का काम दो दर्जन से अधिक जिलों में पूरा हो चुका है। मेरठ और बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले जिलों में केंद्र निर्धारण का काम तकरीबन पूरा हो गया है।
जबकि इलाहाबाद व वाराणसी के साथ ही इसी साल सृजित गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में भी आवंटन शुरू हो गया है। 14 नवंबर को अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल की वीडियो कान्फ्रेसिंग से पहले सेंट आवंटन का काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
शासनादेश के अनुसार केंद्र निर्धारण की लिस्ट 25 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो जानी थी लेकिन जिलों से स्कूलों की सत्यापन रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने के कारण देरी हो गई। खास बात यह कि केंद्र निर्धारण में किसी प्रकार का दबाव या सिफारिश नहीं चल रही।
राजकीय इंटर कॉलेजों और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की धारण क्षमता के मुताबिक परीक्षार्थियों का आवंटन होने के कारण वित्तविहीन स्कूलों की संख्या कम हो गई है। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन केंद्र निर्धारण की रिपोर्ट जिलों को भेजकर फीडबैक लिया जा रहा है ताकि कोई कमी न रह जाए।
जिलों से जो प्रारंभिक रिपोर्ट मिल रही है उसमें सबकुछ ठीक है। सभी जिलों की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिस प्रकार केंद्र निर्धारण हो रहा है उससे तय है कि 2018 की बोर्ड परीक्षा में नकल पर बहुत सख्ती रहेगी।