महराजगंज : दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रथम दिन बालक वर्ग ने दिखाया दमखम
महराजगंज : दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डा. एनएल कुशवाहा ने बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के बाद प्रतियोगी खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए किया। स्थानीय किसान डिग्री कालेज के मैदान पर ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. कुशवाहा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
प्रतिभागी छात्र-छात्राएं खेल भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने बालक वर्ग के 50 मीटर रीले दौड़ प्रतियोगिता कराकर खेल का शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन 50 मीटर, 100 मीटर तथा 200 मीटर की हिट दौड़ के अलावा कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुई। पूर्व में न्याय पंचायत स्तर पर कराए गए खेल में शामिल प्राथमिक व जूनियर के सफल प्रतिभागियों ने आज की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय बंजरिया के छात्र रमजान अली ने 50 मीटर रीले दौड़ तथा जूनियर स्तर कबड्डी के बालक
वर्ग में बूढ़ाडीह कला प्रथम रहा जबकि कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय रौतार तथा बालिक जूनियर स्तर में गिरहिया का प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन शिक्षक जावेद आलम व सनत कुमार राहुल ने किया । रेफरी की भूमिका में ब्रह्मानन्द व राम दुलारे तथा कृष्ण कुमार ओझा रहे। इस अवसर पर खेल संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी छनमन प्रसाद गोंड़ व विशिष्ट समन्वयक विन्द्रावती ¨सह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शशिकेश तिवारी , सुमित पटेल, राजेश मिश्रा, संजय यादव, अजय पाण्डेय, जमशेद अली, मदन गोपाल, निजामुद्दीन, सरिता गोड़, अर्चना पांडेय, च्योत्सना गुप्ता, उर्मिला पांडेय, प्रीति ¨सह, ममता सहित काफी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं ।
घुघली संवाददाता के अनुसार मंगलवार को भुवना में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चौमुखा,ढेकही एवं पौहरिया न्याय पंचायत के खिलाड़ियों दबदबा रहा। बेलवाटीकर एवं रामपुर बल्डीहा के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्राथमिक बालक एवं बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में रामपुर बल्डीहा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर के खिलाड़ी अव्वल रहे। 50 मीटर बालिका प्राथमिक वर्ग में चौमुखा प्रथम एवं पौहरिया द्वितीय स्थान रहा। पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चौमुखा प्रथम पौहरिया द्वितीय ,बालिका वर्ग में परसौनी की गुंजा प्रजापति प्रथम,एवं पतालकुई , पौहरिया की बबिता
ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग में घुघली के अजय गुप्ता प्रथम व परसौनी के गोविंद यादव द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पतालकुई की सुंदरी प्रथम व परसौनी की गूंज प्रजापति ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह प्राथमिक ब्लाक वर्ग में बैरवा खुर्द केकारण शर्मा प्रथम, अमोढ़ा के अमित द्वितीय और बालिका प्राथमिक वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बारीगांव की बबिता प्रथम तथा मितम खानपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक घुघली के संरक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र यादव , शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी, उपेन्द्र पांडेय, लाल कमलेंद्र पांडेय, रिज्वानुल्लाह खान, सत्यनारायण विश्ववकर्मा, घनश्याम यादव , राजेश कुमार उपाध्याय, वीरेंद्र ¨सह, पारसनाथ ,लल्लन प्रसाद, प्रमोद पांडेय,राजेश यादव, नरेंद्र कुमार ,राज किशोर यादव , वंश लोचन यादव, कन्हैया लाल,राजकुमार, सफीउद्दीन, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुरलीधर पटेल ,दुर्गेश पांडेय, चंद्रालाल, अनुदेशक अनुज कुमार तिवारी, शिवेन्द्र पांडेय, बैजनाथ यादव, बृजेश विश्वकर्मा, विजय सेन पांडेय, दिलीप पटेल , राहुल मौर्य एवम अभिषेक पटेल आदि उपस्थित रहे।
भिटौली संवाददाता के अनुसार दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में मंगलवार को किया गया । जिसमें पनियरा ब्लाक के सभी एनपीआरसी अपने न्याय पंचायत स्तरीय विजेता टीम के साथ प्रतिभाग किया। बालक्रीड़ा का शुभारंभ प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर व छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत के द्वारा स्वागत किया गया। प्राथमिक स्तरीय खो-खो व कबड्डी में जड़ार प्रथम रहा। इस अवसर पर शिक्षक हरीश शाही, रामसुंदर गुप्ता, अरुण कुमार, नागेन्द्र चौहान, प्रमोद पटेल , नागेश्वर मौर्य, राम आसरे मौर्य, ओमप्रकाश यादव, जय प्रकाश गौतम, अरुण कुमार, मनोज ¨सह, सुनीता पटेल, अर¨वद यादव, बलराम यादव, अशोक यादव, अजय कुमार, संदीप शर्मा, प्रांजलि मणि, अजित ¨सह, रंजय पटवा, यासीन आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Tags: # sport competion ,
प्रथम दिन बालक वर्ग ने दिखाया दमखम
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डा. एनएल कुशवाहा ने बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के बाद प्रतियोगी खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए किया। स्थानीय किसान डिग्री कालेज के मैदान पर ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. कुशवाहा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतिभागी छात्र-छात्रएं खेल भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने बालक वर्ग के 50 मीटर रीले दौड़ प्रतियोगिता कराकर खेल का शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन 50 मीटर, 100 मीटर तथा 200 मीटर की हिट दौड़ के अलावा कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुई। पूर्व में न्याय पंचायत स्तर पर कराए गए खेल में शामिल प्राथमिक व जूनियर के सफल प्रतिभागियों ने आज की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय बंजरिया के छात्र रमजान अली ने 50 मीटर रीले दौड़ तथा जूनियर स्तर कबड्डी के बालक 1वर्ग में बूढ़ाडीह कला प्रथम रहा जबकि कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय रौतार तथा बालिक जूनियर स्तर में गिरहिया का प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन शिक्षक जावेद आलम व सनत कुमार राहुल ने किया । रेफरी की भूमिका में ब्रह्मानन्द व राम दुलारे तथा कृष्ण कुमार ओझा रहे। इस अवसर पर खेल संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी छनमन प्रसाद गोंड़ व विशिष्ट समन्वयक विन्द्रावती सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शशिकेश तिवारी , सुमित पटेल, राजेश मिश्र, संजय यादव, अजय पाण्डेय, जमशेद अली, मदन गोपाल, निजामुद्दीन, सरिता गोड़, अर्चना पांडेय, च्योत्सना गुप्ता, उर्मिला पांडेय, प्रीति सिंह, ममता सहित काफी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्रएं उपस्थित रहीं । घुघली संवाददाता के अनुसार मंगलवार को भुवना में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चौमुखा,ढेकही एवं पौहरिया न्याय पंचायत के खिलाड़ियों दबदबा रहा। बेलवाटीकर एवं रामपुर बल्डीहा के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्राथमिक बालक एवं बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में रामपुर बल्डीहा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर के खिलाड़ी अव्वल रहे। 50 मीटर बालिका प्राथमिक वर्ग में चौमुखा प्रथम एवं पौहरिया द्वितीय स्थान रहा। पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चौमुखा प्रथम पौहरिया द्वितीय ,बालिका वर्ग में परसौनी की गुंजा प्रजापति प्रथम,एवं पतालकुई , पौहरिया की बबिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग में घुघली के अजय गुप्ता प्रथम व परसौनी के गोविंद यादव द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पतालकुई की सुंदरी प्रथम व परसौनी की गूंज प्रजापति ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह प्राथमिक ब्लाक वर्ग में बैरवा खुर्द केकारण शर्मा प्रथम, अमोढ़ा के अमित द्वितीय और बालिका प्राथमिक वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बारीगांव की बबिता प्रथम तथा मितम खानपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक घुघली के संरक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र यादव , शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी, उपेन्द्र पांडेय, लाल कमलेंद्र पांडेय, रिज्वानुल्लाह खान, सत्यनारायण विश्ववकर्मा, घनश्याम यादव , राजेश कुमार उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, पारसनाथ ,लल्लन प्रसाद, प्रमोद पांडेय,राजेश यादव, नरेंद्र कुमार ,राज किशोर यादव , वंश लोचन यादव, कन्हैया लाल,राजकुमार, सफीउद्दीन, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुरलीधर पटेल ,दुर्गेश पांडेय, चंद्रालाल, अनुदेशक अनुज कुमार तिवारी, शिवेन्द्र पांडेय, बैजनाथ यादव, बृजेश विश्वकर्मा, विजय सेन पांडेय, दिलीप पटेल , राहुल मौर्य एवम अभिषेक पटेल आदि उपस्थित रहे। भिटौली संवाददाता के अनुसार दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में किया गया ।जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डा. एनएल कुशवाहा ने बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के बाद प्रतियोगी खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए किया। स्थानीय किसान डिग्री कालेज के मैदान पर ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. कुशवाहा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतिभागी छात्र-छात्रएं खेल भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने बालक वर्ग के 50 मीटर रीले दौड़ प्रतियोगिता कराकर खेल का शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन 50 मीटर, 100 मीटर तथा 200 मीटर की हिट दौड़ के अलावा कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुई। पूर्व में न्याय पंचायत स्तर पर कराए गए खेल में शामिल प्राथमिक व जूनियर के सफल प्रतिभागियों ने आज की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय बंजरिया के छात्र रमजान अली ने 50 मीटर रीले दौड़ तथा जूनियर स्तर कबड्डी के बालक 1वर्ग में बूढ़ाडीह कला प्रथम रहा जबकि कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय रौतार तथा बालिक जूनियर स्तर में गिरहिया का प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन शिक्षक जावेद आलम व सनत कुमार राहुल ने किया । रेफरी की भूमिका में ब्रह्मानन्द व राम दुलारे तथा कृष्ण कुमार ओझा रहे। इस अवसर पर खेल संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी छनमन प्रसाद गोंड़ व विशिष्ट समन्वयक विन्द्रावती सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शशिकेश तिवारी , सुमित पटेल, राजेश मिश्र, संजय यादव, अजय पाण्डेय, जमशेद अली, मदन गोपाल, निजामुद्दीन, सरिता गोड़, अर्चना पांडेय, च्योत्सना गुप्ता, उर्मिला पांडेय, प्रीति सिंह, ममता सहित काफी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्रएं उपस्थित रहीं । घुघली संवाददाता के अनुसार मंगलवार को भुवना में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चौमुखा,ढेकही एवं पौहरिया न्याय पंचायत के खिलाड़ियों दबदबा रहा। बेलवाटीकर एवं रामपुर बल्डीहा के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्राथमिक बालक एवं बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में रामपुर बल्डीहा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर के खिलाड़ी अव्वल रहे। 50 मीटर बालिका प्राथमिक वर्ग में चौमुखा प्रथम एवं पौहरिया द्वितीय स्थान रहा। पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चौमुखा प्रथम पौहरिया द्वितीय ,बालिका वर्ग में परसौनी की गुंजा प्रजापति प्रथम,एवं पतालकुई , पौहरिया की बबिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग में घुघली के अजय गुप्ता प्रथम व परसौनी के गोविंद यादव द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पतालकुई की सुंदरी प्रथम व परसौनी की गूंज प्रजापति ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह प्राथमिक ब्लाक वर्ग में बैरवा खुर्द केकारण शर्मा प्रथम, अमोढ़ा के अमित द्वितीय और बालिका प्राथमिक वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बारीगांव की बबिता प्रथम तथा मितम खानपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक घुघली के संरक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र यादव , शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी, उपेन्द्र पांडेय, लाल कमलेंद्र पांडेय, रिज्वानुल्लाह खान, सत्यनारायण विश्ववकर्मा, घनश्याम यादव , राजेश कुमार उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, पारसनाथ ,लल्लन प्रसाद, प्रमोद पांडेय,राजेश यादव, नरेंद्र कुमार ,राज किशोर यादव , वंश लोचन यादव, कन्हैया लाल,राजकुमार, सफीउद्दीन, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुरलीधर पटेल ,दुर्गेश पांडेय, चंद्रालाल, अनुदेशक अनुज कुमार तिवारी, शिवेन्द्र पांडेय, बैजनाथ यादव, बृजेश विश्वकर्मा, विजय सेन पांडेय, दिलीप पटेल , राहुल मौर्य एवम अभिषेक पटेल आदि उपस्थित रहे। भिटौली संवाददाता के अनुसार दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में किया गया ।