महराजगंज : आधार उपलब्ध कराने में फिसड्डी माध्यमिक विद्यालय
महराजगंज: जिले में संचालित हो रहे माध्यमिक विद्यालय के जिम्मेदारों की लापरवाही ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। विभाग ने विद्यालयों को निर्देशित किया था कि वह अपने यहां के शिक्षकों की आधार संख्या उपलब्ध कराएं , मगर अभी तक 198 में से महज 40 विद्यालयों ने उक्त सूचना उपलब्ध कराई है। अपर राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा 20 नवंबर तक मांगी गई आधार संबंधी सूचना को लेकर विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत जिले में संचालित हो रहे राजकीय इंटर कालेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय व मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालय में तैनात शिक्षकों की जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर 10 नवंबर तक सूचना उपलब्ध कराने को कहा था।विभाग ने इस संदर्भ में सभी विद्यालयों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया था , मगर अभी तक इनमें से महज 40 विद्यालयों ने ही शिक्षकों के आधार नंबर संबंधी सूचना को उपलब्ध कराया है। विभागीय स्तर से सूचना प्राप्त न होने की दशा में अपर राज्य परियोजना निदेशक ने पुन: पत्र जारी करते हुए 20 नवंबर तक संपूर्ण सूचना मांगी है। विद्यालयों द्वारा की जा रही लापरवाही व शासन के दवाब से विभाग के हाथ-पैर फूलने लगे हैं।
--------------
जिले में संचालित हो रहे यह 198 माध्यमिक विद्यालय:
विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में जो 198 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं उनमें चार राजकीय इंटर कालेज, 22 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 39 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय तथा 133 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें से एक दर्जन राजकीय विद्यालय, डेढ़ दर्जन मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा अन्य वित्तविहीन विद्यालयों ने आधार संबंधी सूचना उपलब्ध कराई है।
-------------
लापरवाह विद्यालयों पर होगी कार्रवाई: जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि शासन द्वारा मांगी गई सूचना को प्राथमिकता के साथ भेजना होता है। ऐसे में विद्यालयों को अ¨वलब सूचना देनी चाहिए। जिन विद्यालयों ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Tags: # aadhar card