आगरा : फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों पर कार्रवाई चुनाव बाद
जागरण संवाददाता, आगरा: निकाय चुनाव में अफसरों की व्यस्तता की वजह से फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों को थोड़ी मोहलत मिल गई है। अब बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों पर चुनाव बाद ही कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि एसआइटी की जांच में डॉ.बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड की करीब चार हजार अंकतालिकाएं फर्जी पाई गई थी। एसआइटी ने शासन को रिपोर्ट के साथ एक सीडी सौंपी थी, जिसमें फर्जी डिग्री धारकों का ब्योरा था। शासन ने इस सीडी को बीएसए को सौंपा था। वो भी एक माह पहले। जांच को एक सप्ताह का समय दिया था। लेकिन विभागीय अफसर निर्धारित समय के अंदर जांच नहीं कर पाए, विगत दिनों ही जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। जिसमें फर्जी डिग्री धारक के तौर पर चिन्हित किए गए 234 शिक्षकों को का ब्योरा है। इसके बाद शिक्षकों पर कार्रवाई करने को बीएसए अर्चना गुप्ता ने आरोपी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने को नोटिस भी तैयार कर लिए। लेकिन उन्हें शिक्षकों को सौंपा नहीं गया। इसके पीछे अफसरों की क्या मंशा रही, ये तो स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन अब बीएसए अर्चना गुप्ता का कहना है कि चुनाव कार्य में व्यस्त होने की वजह से नोटिस जारी नहीं किए गए हैं। अब नोटिस चुनाव कार्य सम्पन्न होने के बाद जारी किए जाएंगे। हालांकि शिक्षक फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों के नाम जानने के बेहद उत्सुक हैं।